मध्यप्रदेश उमरिया: दरअसल उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मलियागुड़ा में पिछले 20 वर्षों से हाट बाजार लगती चली आ रही थी। यहां पर पंचायत द्वारा लगभग 10 लाख रुपए की लागत से हाट बाजार का निर्माण कराया गया ताकि आसपास के ग्रामीणों को इस बाजार के जरिए जहां रोजगार का साधन उपलब्ध हो सके वही पंचायत के ग्रामीणों व संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के कॉलोनी वासियों को आसानी से सब्जियां व अन्य जरूरी सामग्री मिल सके। लेकिन कोरोना काल के समय संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र प्रबंधन द्वारा कोरोना काल के दौरान हाट बाजार आने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया, हाट बाजार पर रोक लगा दी गई। करोना काल तो समाप्त हो गया लेकिन हाट बाजार अभी भी नहीं लग पा रही है जिसके कारण एक ओर जहां ग्रामीणों को सब्जियां बेचने के लिए 10 से 20 किलोमीटर दूर दूसरे बाजारों में दुकान लगाने की मजबूरी बनी हुई है तो वही दूसरी ओर मलियागुड़ा पंचायत के ग्रामीणों तथा एम.पी.ई.बी कॉलोनी वासियों को सब्जियां लेने के लिए बिरसिंहपुर पाली बाजार जाना पड़ रहा है।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने एक बार फिर हाट बाजार शुरू करने की आवाज बुलंद कर दी है और ताप विद्युत केंद्र प्रबंधन से मांग की है कि जल्द से जल्द हाट बाजार को शुरू किया जाए, जनप्रतिनिधियों ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि हाट बाजार शुरू नहीं कराया गया तो विद्युत केंद्र प्रबंधन के विरुद्ध उचित लड़ाई लड़ी जाएगी।
– उमरिया से फैज मोहम्मद की रिपोर्ट









