संतशिरोमणि सेवालाल जी महाराज कि जयंती पर बंजारा समुदाय का उमड़ा जनसैलाब

By
On:
Follow Us


15 फरवरी  को बंजारा समुदाय द्वारा संत शिरोमणि सेवालाल जी महाराज कि जयंती को अनाज मंडी खरगोन मे एकत्रित होकर भव्य रूप मे मनाई गयी जिसमे जय सेवालाल जय,लखीसा बंजारा जय रूपशिंग महाराज के नारे लगाकर गाजे बाजे के साथ चल समारोह निकाला गया,चलसमारोह को अनाज मंडी से प्रारम्भ कर खरगोन के मुख्य मार्ग से होते हुवे वापस अनाज मंडी प्रांगण लाया गया जहाँ पर संत शिरोमणि सेवालाल जी महाराज कि आरती पूजा कर अतिथि के रूप मे पधारे संतो ने समाज को आशीर्वाद स्वरूप अपनी वाणी से आस्यवचन दिए

परम पूज्य संत श्री विष्णुजी बापू ने कहा कि हमारे संत सेवालाल जी महाराज ने एक ऐसे संत थे जिन्होंने माँ जगदम्बा कि भक्ति कर अनेको नेक कार्य किये ये और उनके मार्गदर्शन पर आज भी हमारा समाज चल रही है बंजारा समाज एक ऐसी समाज है जो कि न किसी  के आगे झुकती है न ही किसी पर निर्भर रहती है वो स्वयं एक कला के धनी होते है और कही न कही देश को आजादी दिलाने मे बंजारा समाज का योगदान रहा हैँ लेकिन उनको उनका अधिकार नहीं मील पा रहा हैँ तो उन्हें उनका अधिकार मिलना चाहिए और संत 

बंजारा समाज के सामाजिक कार्यकर्ता ममराज पंवार एवं माधव नायक ने बताया कि मारुंगड़,झिरन्या,रतनपुर,हिरपुर, पोखराबाद,वालका,रोइदढ़,मावासिया, घोड़ी,लखापुर,सातवाड़ा, खोई,टाइगरिया आदि गांव के हजारो कि संख्या मे बंजारा समाज के युवा, बुजुर्ग व माता बहने उपस्थित रहें

संवाददाता दिलीप बामनिया

खरगोन/झिरन्या

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment