संपूर्ण छत्तीसगढ़ बंद के क्रम में कांकेर बंद सफल

By
On:
Follow Us

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में हुए घटना मे 22 साल की के एक  युवक भुनेश्वर साहू  की हत्या हुई है तथा एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है। इस घटनाक्रम को देखते हुए आज सोमवार 10 अप्रैल को विश्व हिंदू परिषद द्वारा छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया गया है इसी बंद के क्रम में नगर कांकेर के व्यापारियों ने पूर्णता अपना दुकान बंद रख कर बंद का  समर्थन समर्थन किया है। कांकेर में आवागमन बाधित नहीं है। अस्पताल मेडिकल स्टोर स्कूल पेट्रोल पंप आदि सब चालू है! बसें दुधावा चौक तक चल रही है बस स्टैंड नहीं जा रही है। यात्रियों को अपने गंतव्य में जाने के लिए पैदल यात्रा एवं सहारा लेना पड़ रहा है! पुलिस  प्रशासन भी सतर्क है। इधर मुख्यमंत्री ने शांति बनाए रखने की अपील की है तथा दोषियों के ऊपर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
 डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव
 मो 9424289495
 नगर कांकेर जिला उत्तर बस्तर कांकेर छत्तीसगढ़
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment