सतना (जनक्रांति न्यूज़) अवध गुप्ता : सतना शहर के सिंधी कैंप में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मौत , गोली लगने से हुई हैं ।मृतक के सीने में गोली लगी है और शव के पास ही पिस्टल भी बरामद हुई , मौके पर पहुंची कोलगवां थाना पुलिस मामले की जांच कर रही । मृतक नागौद का निवासी बताया जा रहा.. जिसका नाम अनुज यादव है
सतना शहर के सिंधी कैम्प के पुरस्वानी मुहल्ले में देर शाम सनसनी फैल गई । मुहल्ले में गोली की आवाज आई और जब तक लोग आवाज सुनकर मौके पर पहुचे एक युवक तड़प रहा था । युवक की पहचान अनुज यादव निवासी नागौद के रूप में हुई ।मृतक अपनी मौसी के घर आया था और फिर मौसी के घर के सामने ही गोली लगने से मौत हो गई ।सूत्रों की मॉने तो मृतक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है ।जनचर्चा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुया है ।हालकि घटना की सूचना पर कोलगंवा थाना पुलिस पहुची और मामले की तप्तीस कर रही