सतना के सिविल लाइन थाना अंतर्गत नई बस्ती मेदनीपुर पर हरे पेड़ काटने और घर की तार हटाने को लेकर हुआ था विवाद जिसमे पूर्व जनपद सदस्य सुदामा प्रजापति ने आधा दर्जन लोगों के साथ मिलकर लाठी डंडे से जमकर मारपीट कर दी जिसमे पत्रकार अंकित शर्मा का पैर हुआ फ्रेक्चर। जिला अस्पताल में भर्ती इलाज जारी पुलिस कर रही है पूरे मामले की जांच।
– अवध गुप्ता 8085509313