सनावद थाना पुलिस बड़ी कार्यवाही पुलिस द्रारा IPL सट्टा चलाने वाले गैग को पकड़ा
खरगोन (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया: सनावद पुलिस द्रारा लगातार अवैध कारोबारियों पर सख्त नजर रखी जा रही थी इसी दौरान अवैध रूप से आईपीएल सट्टा चलाने वाले आरोपियों को सनावद पुलिस ने किया गया गिरफ्तार आरोपियों द्रारा एक दुसरे की मोबाइल सिमो का फेरबदल कर सट्टे का कार्य किया जा रहा था पुलिस द्रारा नगदी एवं किया जा रहा था आईपीएल सट्टा का खेल पुलिस द्रारा नगदी एवं सट्टे में प्रयोग किए गए मोबाइल एवं अन्य सामग्री की बरामद जप्त मश्रुका नगदी 2,0,5000/ रूपए एवं 05 मोबाइल किमती 25000 / किमती एक कापी किमती 20/ कुल मश्रुका लगभग 2,30,020/ रूपए गिरफ्तार कुल आरोपी 05 उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग बड़वाह विनोद दीक्षित के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सनावद एम आर रोमडे के नेतृत्व में उनि चैन सिंह सौलकी सऊनि बि, एस,जमरे सउनि शिवप्रसाद वर्मा और भी पुलिस स्टाफ सायबर सेल से अभिलाषा वह अन्य का विशेष योगदान रहा।