झिरन्या (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया । झिरन्या क्षेत्र में गुरुवार शाम को खरगोन महाराष्ट्र रोड पर साइकिल का सामान भरा हुआ था ट्रक वाहन पलट गया, खरगोन से आ रहा था महाराष्ट्र के लिए जा रहा था इस दौरान अनियंत्रित होकर पलट गया भाटी मांडवा में हादसे में किसी को कोई नुक्सान नहीं पहुंचा लेकिन भाटी मांडवा में रोड पर हुई हादसे में माल नुकसान हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया था किसी को कोई चोट नहीं आई है
साइकिल का सामान भरा हुआ, ट्रक वाहन पलटा, भाटी मांडवा में
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com