सागर-नेशनल हाईवे किनारे मिला युवक का शव पुलिस पहुंची मौके पर – Sagar-National Highway
सागर सागर जिले के गौरझामर से तकरीबन 7 किमी दूर नीनघाटी के पास एक नाली में एक युवक का शव सड़ी गली अवस्था मे पड़ा मिला। जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी जानकारी लगते ही घटनास्थल पर एसडीओपी पूजा शर्मा गौरझामर पुलिस अमला और एफएसएल टीम पहुंची । फिलहाल शव की पहचान की जा रही है। मामला थाना गौरझामर नेशनल हाईवे 44 नीमघाटी का है जहां अज्ञात शव पड़ा मिला है पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है
रिपोर्टर हिमांशु रायकवार
जिला सागर मध्य प्रदेश
मो. 9424647408