सागर संजय जयवाल बने राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के महाराष्ट्र मीडिया प्रभारी

By
On:
Follow Us

औरंगाबाद (जनक्रांति न्यूज़) पलशी तालुका सिल्लोड जिला औरंगाबाद से सागर संजय जयवाल को राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड महाराष्ट्र मीडिया प्रभारी चुना गया है। प्रदेश प्रभारी अमोल बरवाकर, केंद्रीय कोर कमेटी सदस्य विनोद माली ने सागर जायवाल को नियुक्ति पत्र दिया है, चयन के बारे में बात करते हुए जयवाल ने कहा कि राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के विचारों को जमीनी स्तर पर लोगों तक पहुंचाया जाएगा। सागर जयावल को समुदाय के सदस्यों और संभाजीनगर मित्र मंडल द्वारा सम्मानित किया गया।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment