सिंघाना में सिद्धेश्वर भोले बाबा का बैंड बाजे के साथ निकला डोला

By
On:
Follow Us
मनावर (जनक्रांति न्यूज़) फिरोज खान आरके सिंघाना: सिंघाना श्रावण माह अंतिम सोमवार को पूरा नगर सिंघाना में शिवमय वातावरण बना हुआ है प्रातः से ही बड़ी संख्या में भक्तगण शिवालयो में जाकर भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की मनोकामना करते नजर आ रहे यहां आज श्रावण मास के अन्तिम सोमवार होने से नगर सिंघाना के सभी शिवालयो में विशेष तैयारी करते भक्त नजर आए यहां इस अवसर पर भगवान सिद्धेश्वर महादेव का विशाल डोला नगर में निकला जहां बैंड बाजे के साथ बड़ी संख्या में भक्तजनों के साथ श्री सिद्धेश्वर महादेव नगर वासियों के हाल-चाल जानने को और अपने भक्तों को आशीर्वाद और दर्शन देने नगर भ्रमण पर निकले यह डोला सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ हुआ जो नगर के सिर्वी मोहल्ला , जैन मंदिर , अयोध्या चौपाटी  , दर्जी मोहल्ला आदि विभिन्न मार्गो से भ्रमण करते हुए पुनः श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण पहुचा शिव डोले के नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह महिलाओं द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई साथ ही हर गली चौराहे मार्गों पर सामाजिक संगठनों एवं समाज प्रमुखों द्वारा भी स्वागत मंच लगाकर शिव डोला का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया शिव डोला का नगर भ्रमण के दौरान उज्जैन की प्रसिद्ध श्री राम .बैंड द्वारा शिव महिमा के भजनों की प्रस्तुति दी जिसमें शिव भक्त भगवान की भक्ति में लीन होकर नृत्य करते हुए पूरे नगर में शिव में जयकारा के साथ साथ चल रहे थे यहां समापन के साथ ही भगवान श्री सिद्धेश्वर महादेव जी की श्याम महा आरती मंदिर पुजारी बाबू नाथ गहलोत द्वारा की गई इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तजन श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर दर्शन व महाआरती में सम्मिलित होकर  महाप्रसादी का लाभ लिया इस आयोजन को सफल बनाने में  श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर समिति का सराहनीय सहयोग रहा।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment