सिक्ख समाज का पांच दिनी अखंड कीर्तन महोत्सव 10 से 15 अप्रैल तक

By
On:
Follow Us

झिरन्या (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया: झिरन्या में  श्री गुरु तेग बहादुर साहेब जी एवं श्री गुरु अर्जुन देव जी के प्रकाश पूरब को समर्पित कीर्तन दीवान झिरन्या गुरुद्वारा साहेब में हुआ जिसमें हजूरी रागी भाई अमनदीप सिंह जी दरबार साहेब के जत्थे द्वारा गुरबाणी का जसगायन किया गया एवं समाप्ति उपरांत गुरु का अटूट लंगर वरतागया गुरु सिंह सभा मुख्य सेवादार अजितपाल सिंह भाटिया ने जत्थे का आभर माना। जानकरी अनुसार खालसा साजना दिवस (वैसाखी) के उपलक्ष्य में 5 दिवसीय कीर्तन दिवान का आयोजन 10 से लेकर 15 अप्रेल तक होगा जिसमें बीबी जसप्रीत कौर पटियाला, लवजीत सिंह इंदौर, हजूरी रागी भाई गुरप्रीत सिंह दरबार साहेब अमृतसर, जसबीर सिंह राणा खंडवा द्वारा संगत को कथा कीर्तन द्वारा निहाल करेगे सभी कीर्तन दिवान की समाप्ति बाद गुरु का अटूट लंगर वरतेगा
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment