सिंघाना श्री आई पंथ धर्म गुरु दीवान साहिबां राजेश्री श्री 108 श्री माधव सिंह जी महाराज श्री आई माता जी धाम बिलाड़ा से मालवा निमाड़ की पावन धन्य धरा पर श्री आई माताजी मंदिर पाट- मूर्ति- अखंड ज्योति स्थापना महोत्सव में भाग लेकर आई पथ की रीति रिवाज के अनुसार स्थापना करेंगे, इसके साथ ही 8 जनवरी की रात्रि में कुक्षी में आपका आगमन होगा अगले दिन सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे इंदौर में श्री आई माताजी सीरवी समाज न्याती नोहरे का भी भूमि पूजन करेंगे ओंकारेश्वर में मां नर्मदा के निकट सीरवी समाज श्री आई माता जी का भवन का अवलोकन करेंगे साथ ही महेश्वर में आई पंथ के चमत्कारी दीवान श्री हरिदास जी स्मारक स्थल पर भवन निर्माण का जायजा लेंगे व समिति से चर्चा करेंगे अखिल भारतीय सीरवी समाज महासभा मध्य प्रदेश द्वारा “भव्य सम्मेलन” में भाग लेंगे वह सामाजिक परंपरा रीति रिवाज पर चर्चा कर प्रतिभाओं को सम्मानित करेंगे समाज के पदाधिकारी को दिशा निर्देश देंगे। बड़वानी जिला के ग्राम साली में सिर्वी समाज का जिला संगठन द्वारा पंच सम्मेलन में भाग लेकर समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं नशा मुक्त समाज आदि विषयों पर मार्गदर्शन करेंगे बड़वानी नगर में समाज का न्याती नोहरे का अवलोकन करेंगे मनावर तहसील के ग्राम पिपलाज में श्री आई माताजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पाट- मूर्ति- अखंड ज्योति की स्थापना करेंगे और धर्म सभा में भाग लेंगे ग्राम जाजमखेड़ी में पुनः पाट -अखंड ज्योति की स्थापना करेंगे कुक्षी तहसील के ग्राम कोणदा में नवनिर्मित न्याती नोहरे का अवलोकन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे व दो गांव में श्री आई माताजी मंदिर शिला पूजन करेंगे बड़वानी जिले के ग्राम चितावल में धर्म सभा करेंगे राजपुर तहसील के रेलवा बुजुर्ग में श्री आई माताजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पाट- मूर्ति- अखंड ज्योति की स्थापना करेंगे वह धर्म सभा का आयोजन करेंगे साथ ही कुक्षी में एक विवाह समारोह में भाग लेंगे वह सीधे गुजरात की ओर प्रस्थान करेंगे 8 जनवरी से 23 जनवरी तक मालवा निमाड़ की पावन धन्य धरा पर रहेंगे आगे गुजरात में श्री आई माताजी जन्म स्थान अंबापुर दिशा में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में भाग लेकर स्थापना करेंगे।
आपके उक्त कार्क्रम के दौरान अखिल भारतीय सिर्वी महासभा मध्यप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष ca भगवान लछेटा सहित अनेक समाज्जन भी उपस्थित रहेंगे..उक्त जानकारी श्री आई पंथ के बाबा मंडली श्री महेंद्र जी महाराज एवं पत्रकार मुकेश गेहलोत डेहरी ने दी।
MP जनक्रांति न्यूज़ फिरोज़ ख़ान आरके