रीवा (रजनीश तिवारी) : मृतक श्यामलाल आदिवासी निवासी खंड्डी जिला सीधी के रूप में की गई है। मजदूर इससे पहले मेरठ में मजदूरी करता था। कुछ दिन पहले ही वह रीवा आया था, यहां पर उसकी पत्नी मजदूरी का काम करती है। मजदूर एक निर्माणाधीन मकान में सो रहा था, जहां रात के करीब दो बजे कुछ व्यक्ति आए और उसके साथ मारपीट करने लगे।
पत्नी को जैसे ही मारपीट की भनक लगी वह थोड़ी दूर पर मौजूद अपने जीजा छोटेलाल आदिवासी को बुलाने चली गई। जब तक वह वापस आती, तब तक मजदूर की हत्या हो चुकी थी। मौके पर पहुंची सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी, टीआई हितेंद्रनाथ शर्मा और अन्य थानों के थाना प्रभारी तथा भारी पुलिस मौजूद रहे। पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।