सुसनेर मंगलवार को सिविल अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन का शुभारंभ विधायक राणा विक्रम सिंह ने किया। विधायक राणा ने कहा कि क्षेत्र की जनता को इस डिजिटल एक्सरे मशीन से बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। डिजिटल एक्स रे के कारण चिकित्सक बेहतर इलाज कर सकेंगे। साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए पीछे नहीं हट रहे है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सजन सिंह कलारिया, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया, नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश खुपवाला, मुस्तुफा खान, सीएमओं समंदर सिंह मालवीय, चीफ बीएमओ बरसाना, बीएमओ मनीष कुरील, डॉक्टर ब्रजभूषण पाटीदार, भूपेंद्र सिंह चौहान, वैभव भावसार आदि मौजूद रहे।
– सुसनेर जिला आगर मालवा (मध्य प्रदेश)
– याहया खान मो-9753458695






