सेन जयंती पर सेन समाज के अनुयायियों महिदपुर और झारड़ा नगर में निकाला चल समारोह अनेक मंचों से हुआ जोरदार स्वागत
जगोटी उज्जैन जिले के महिदपुर और झारड़ा नगर में सोमवार के दिन सेन समाज के अनुयायियों ने समाज के आराध्य देव की 723 वी सेन जयंती के पावन पर्व पर बड़े हर्षोल्लास के जयंती मनाते हुए पुरे नगर में डीजे ढोल ढमाकों से चल समारोह निकाला गया जिसका जगह जगह अनेकों मंचों से समाज के वरिष्ठ लोगों को पुष्प माला पहनाकर कर चल समारोह का पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत किया गया महिदपुर तहसील स्तरीय भीमाखेड़ा में स्थित भगवान लक्ष्मी नारायण गुजराती सेन समाज मंदिर समिति के तत्वाधान में एवं नगर सहित आसपास क्षेत्र के सेन समाज के युवाओं के द्वारा 723 वी सेन जयंती के पावन पर्व पर बड़े उत्साह के साथ समाज के आराध्य देव सेन जी महाराज का चल समारोह नगर में निकाला गया
चल समारोह महिदपुर में स्थित हनुमान चोपड़ा से पुरे नगर में डीजे ढोल ढमाकों के साथ समाज के लोगों ने गले में केसरिया दुपट्टा पहनकर तथा धर्म ध्वजा लिए सुसज्जित बग्गी में आराध्य देव की तस्वीर को विराजमान कर चल समारोह निकाला गया जिसका राजनीतिक संगठन व्यापारी एसोसिएशन धार्मिक व सामाजिक संगठन कार्यकर्ताओं सहित आदि अनेक मंचों से चल समारोह का पुष्प वर्षा कर भव्य रूप से स्वागत किया गया इस दौरान चल समारोह में शामिल समाज के वरिष्ठ लोगों का पुष्प माला पहनाकर कर स्वागत किया चल समारोह पुरे नगर का भ्रमण कर वापस लक्ष्मी नारायण सेन समाज मंदिर भीमाखेड़ा पहुंचा जहां समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी गण और आसपास गांव के क्षेत्रों से कार्यक्रम में शामिल होने आए समाज जनों ने सामूहिक रूप से संत शिरोमणि सेन जी महाराज की पूजा अर्चना कर सामुहिक आरती की गई
इसी तारतम्य में महिदपुर नगर से 15 किलोमीटर दूर झारड़ा में भी समाज के आराध्य देव की 723 वी सेन जयंती के अवसर पर नगर में समाज के लोगों ने सुसज्जित बग्गी में समाज के आराध्य देव श्री सेन जी महाराज की तस्वीर को रखकर बड़े धूमधाम से नगर में चल समारोह निकाला गया जिसका स्वागत राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता के साथ सामाजिक संगठन द्वारा पुष्प मालाओं से किया गया चल समारोह नगर में स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ हुआ जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुणं मंदिर पहुंचा जहां आराध्य देव सेन जी महाराज की आरती की गई जानकारी कैलाश चन्द्र वर्मा जगोटी ने दी
– दिलीप सेन जगोटी, जिला उज्जैन मध्य प्रदेश मो,9981025471