सॉयबर फ्रॉड के संबंध में अलीराजपुर पुलिस का सॉयबर हेल्‍प नम्‍बर जारी

By
On:
Follow Us


सॉयबर फ्रॉड के संबंध में अलीराजपुर पुलिस का सॉयबर हेल्‍प नम्‍बर जारी
अलीराजपुरवर्तमान समय मे सोशल मीडिया का अधिक से अधिक उपयोग करनें के कारण सॉयबर अपराध एवं सॉयबर फ्रॉड संबंधी घटनाऍं सॉयबर जागरूकता के अभाव मे लगातार परिलक्षित हो रही है, सॉयबर जागरूकता के अभाव में पीडित को समय पर राहत नहीं मिल पाती है। उक्‍त परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुये अलीराजपुर पुलिस की सॉयबर सेल के निम्‍नलिखित हेल्‍पलाईन नम्‍बर पर मदद ली जा सकती है।
अलीराजपुर पुलिस सॉयबर सेल हेल्‍पलाईन नम्‍बर:- 7587616701
अलीराजपुर पुलिस सॉयबर सेलई-मेल आईडी:-  sp_alirajpur@mppolice.gov.in
    
यदि किसी के साथ भी सॉयबर फ्रॉड होता है, तो संबंधित पीडित पक्ष उपरोक्‍त हेल्‍पलाईन नम्‍बर पर तत्‍काल पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के नाम आवेदन पत्र, बैंक पासबुक,राशि ट्रांजेक्शन डीटेल, आधार कार्ड तथा बैंक में रजिस्‍टर्ड कराये गये नम्‍बर की जानकारी व्हाट्सएप एवं ई-मेल के माध्‍यम से भेजें। 
      साथ ही सॉयबर फ्रॉड की घटना के तुरन्‍त ही राष्‍ट्रीय सॉयबर अपराध रिपोर्टिग पोर्टल के निम्‍नलिखित हेल्‍पलाईन नम्‍बर पर भी घटना के संबंध में तत्‍काल सूचना देवे- 
Ministry of Home affairs Cyber Crime हेल्‍पलाईन नम्‍बर-1930
URL ID- https://cybercrime.gov.in
– मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर
7974063831
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment