सोंडवा विकासखंड में विभिन्न संस्थाओं एवं कार्यालय में जाकर प्रांतीय शिक्षक संघ ने बधाई दी , पुष्प गुच्छ प्रदान कर मुह मिठा कर शिक्षक दिवस मनाया

By
On:
Follow Us

अलीराजपुर शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रांतीय शिक्षक संघ ने अलीराजपुर जिले के सोंडवा  विकासखंड में विभिन्न संस्थाओं एवं कार्यालय में जाकर शिक्षकों एवं कर्मचारियों पुष्प कुछ प्रदान कर व  मुंह मीठा कर शिक्षक दिवस की बधाई देकर शिक्षक दिवस मनाया संघ केजिलाअध्यक्ष राजेश आर  वाघेला ,प्रांतीय शिक्षक संघ महिला इकाई ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती ललिता सोलंकी ,कलसिंह डावर ,सुरला चौहान ने खंड शिक्षा कार्यालय सोंडवा ,बी आर सी  कार्यालय सोंडवा, हायर सेकेंडरी स्कूल सोंडवा, कन्या माध्यमिक विद्यालय सोंडवा, बालक माध्यमिक विद्यालय सोंडवा, कन्या प्राथमिक विद्यालय सोंडवा ,सहित अन्य संस्थाओं में जाकर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई व शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर संघ के जिला अध्यक्ष वाघेला  देशवासियों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा शिक्षक राष्ट्र निर्माता था, राष्ट्र निर्माता है ,और राष्ट्र निर्माता रहेगा क्योंकि शिक्षक मे यह विशेषता है की विभिन्न दायित्व को निभाने के साथ-साथ अपने शिक्षा के दायित्व को भी पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा से निभाता है ,छात्रों के जीवन को प्रकाशमय करता है उसी का परिणाम है विगत वर्षों में जिले में शिक्षा का स्तर  बहुत सुधरा है और भविष्य में भी विकासखंड सहित अलीराजपुर जिला शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूएगा l 

इस अवसर पर सुंदरसिंह खरत, पानसिंह मौर्य, डूंगरसिंह डावर ,अंतर कनेश ,वरदू सस्तिया, सीमा खरत, गीता जमरा,खुमानसिंह मण्डलोई,सुरेश अवास्या, कांतिलाल ठकराला, वालसिह खरत, बहादुर चमेलका ,चंदरसिंह चौहान, विक्रम सस्तिया आदी उपस्थित रह थे l

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment