सोण्डवा महाविद्यालय द्वारा कॉलेज चलो अभियान का संचालन

By
On:
Follow Us
 
मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग  के निर्देशानुसार माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा के द्वारा सोंडवा तहसील के विद्यालयों में कॉलेज चलो अभियान का संचालन किया जा रहा है। उक्त अभियान के सफल संचालन हेतु प्रभारी प्राचार्य डॉ. गीतांजली वर्मा तथा नोडल अधिकारी प्रो. राजेश बारिया द्वारा  महाविद्यालय के प्राध्यापकों के दलों का गठन किया गया तथा उन्हें विभिन्न विद्यालयों में भ्रमण कर आगामी सत्र की प्रवेश प्रक्रिया के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों, महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं एवं मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग  द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न प्रावधानों के प्रचार प्रसार का दायित्व सौंपा गया। उक्त अभियान का शुभारंभ दिनांक 22 दिसंबर, 2023 को वालपुर तथा देलवानी ग्राम के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से किया गया। प्रो. पूजा वर्मा, प्रो. कनु बडोले तथा डॉ. रामजी सिंह ने इन विद्यालयों का भ्रमण किया। दिनांक 23 दिसंबर, 2023 को शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सोंडवा, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोंडवा तथा शासकीय कन्या शिक्षा परिसर, सोंडवा में प्रो. तबस्सुम कुरैशी, डॉ. पारसनाथ बेले और श्रीमती कविता चौहान ने भ्रमण कर विद्यार्थियों को महाविद्यालय में आगामी सत्र 2023- 2024 में प्रवेश हेतु प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा  प्रवेश प्रक्रिया के विषय में  विस्तृत जानकारी देते हुए पंजीयन के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों पर प्रकाश डाला, साथ ही मध्य प्रदेश उच्च  नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न प्रावधानों के बारे में जैसे चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम, बहु विषयक दृष्टिकोण, बहु आगमन एवं निर्गमन व्यवस्था, व्यावसायिक शिक्षा एवं अकादमिक लचीलापन आदि के बारे में बताया। साथ ही महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की गई।
एमपी जन क्रांति न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर
7974063831
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment