सोरवा भगोरिया में ऐतिहासिक जनसैलाब उमड़ा, मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय रावत ने , ढोल – मांदल के साथ गैर निकाली

By
On:
Follow Us

मुस्तकीम मुगल, सोरवा- अलीराजपुर जिले के अंचलों में इन दिनों में  भगोरिया हाट की धूम मची हुई है चारो ओर भगोरिया हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है वही रविवार को सोरवा में भगोरिया में ऐतिहासिक जनसैलाब उमड़ा इसी क्रम में मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय रावत ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ खूब ग्रामीणों को थिरकाया व कार्यकर्ताओं ने कंधे पर बिठाकर नृत्य करवाया ! रावत ने ग्रामीण जान को होली भगोरिया की शुभकामनाएं बधाई दी
 रावत ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ  ढोल -मांदल बजाकर गैर निकाली व ग्रामीणों थिरकने से नही रोक पाए और खूब थिरके !
 ग्रामीणों ने खजूर हर ककनिया  खिलौना वा होली का हॉट खूब किया ! 
 कांग्रेस कार्यकर्ता ढोल- मांदल की थाप पर नृत्य करते हुए नजर आए! इस अवसर पर कट्ठीवाड़ा ब्लॉक महामंत्री कैलाश किराड़, कांग्रेस नेता निहाल सिंह पटेल, मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस उपाध्यक्ष सिलदार चौहान, जिला महामंत्री राहुल चौहान, व अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे !

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment