स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में शुरू हुआ अल्पावधि स्वरोजगारोन्मुखी प्रषिक्षण कार्यक्रम

By
On:
Follow Us
स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर
अलीराजपुर शासकीय महाविद्यालय  में अल्पावधि स्वरोजगारोन्मुखी प्रषिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मागदर्षन प्रकोष्ठ के प्रभारी डाॅ. सीताराम गोले ने बताया कि विद्यार्थियों कौषल विकास के उद्देष्य से 30 दिवसीय अल्पावधि स्वरोजगारोन्मुखी प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ. एस.एल.देवड़ा ने विद्यार्थियों को बताया कि किस प्रकार से इस प्रषिक्षण के माध्यम से उनका व्यक्तित्व विकास होगा। इसके साथ ही विद्यार्थियों के कौषल में वृद्वि होगी। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. महेन्द्र सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को इस प्रषिक्षण में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। उन्होने कृषि विज्ञान केन्द्र के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि अनुसंधान केन्द्र में युवा वैज्ञानिकों द्वारा गुणवत्तायुक्त प्रषिक्षण दिया जायेगा, इसका लाभ निष्चित रूप से विद्यार्थियों को होगा। इसके पष्चात डाॅ. एस गोले ने कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से अपनी बात रखी। यह आयोजन अमित गढ़ेवाल, महाविद्यालय ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅॅफीसर के नेतृत्व में प्रारंभ किया गया। यह प्रषिक्षण कार्यक्रम जैविक खेती, वर्मी कम्पोस्ट तथा उद्यानिकी आधारित होगा। प्रषिक्षण संपन्न कराने का दायित्व कृषि विज्ञान केन्द्र अलीराजपुर को सौंपा गया है। कार्यक्रम का संचालन अमित गढ़ेवाल ने किया। आभार एस.गोले ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रषिक्षु विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
एमपी जनक्रांति न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर
7974063831
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment