झिरनिया तहसील मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम बेड़ानिया मे श्री हनुमान जी जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर भोजन प्रसादी तत्काल तैयार करके सभी को वितरण कर रहे तथा यहां श्रद्धालुओं की सुबह से भीड़ लगी है और पूजा पाठ की जा रही है इसमें भारी संख्या में लोग एकत्रित होकर हनुमान जी का उत्सव का आयोजन किया जा रहा है हनुमान मंदिर को सजावट कर ग्रामीण क्षेत्र के लोग बड़े धूमधाम से मना रहे हैं। तथा सभी श्रद्धालु एवं भक्तों को साथ में प्रसादी वितरण की जा रही है।
– कुवारसिग सोलंकी, झिरन्या खरगोन
मोबाइल 7724014912