हनुमान जयंती के शुभावसर में ग्राम पंचायत लामता में जगह जगह शीतल जल प्याऊ का हुआ शुभारम्भ

By
On:
Follow Us

लामता: ग्राम पंचायत लामता में हनुमान जयंती के शुभावसर में गर्मी के मौसम  को देखते हुए बहार से आने  जाने वाले मुसाफिर एवं यात्रियों की सुविधा  को देखते हुये ग्राम पंचायत भवन के सामने ग्राम पंचायत के सौजन्य से शीतल जल( प्याऊ)का शुभारम्भ श्री जयनारायण जयसवाल और बद्री प्रसाद जी असाटी के शुभ हस्ते  किया  गया ,वही असाटी महिला मंडल  लामता के सौजन्य से बस स्टैंड लामता में शीतल जल (प्याऊ) का शुभारंभ किया गया जिसका शुभारंभ हुलासमल कोचर सरपंच लामता के शुभ हस्ते हुए  ।
    इसी तारतम्य में शत्रुघन असाटी वन समिति अध्यक्ष द्वारा अपने पूज्य पिता जी  स्व मनमोहन असाटी के स्मृति में चलित शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ किया ।
असाटी महिला मंडल ने बताया कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए बस यात्रियों एवं बहार से आने जाने वाले मुसाफिरों को पेयजल उपलब्ध कराने का हमारे द्वारा छोटा सा प्रयास किया है ‘””मानव
सेवा ही परम सेवा है इसी तारतम्य में असाटी महिला मंडल द्वारा शीतल पेयजल का शुभारंभ किया गया ।

असाटी महिला मंडल लामता
लामता सरपंच हुलास मल कोचर ने बताया कि इस गर्मी के मौसम में राहगीरों को पीने के पानी के लिए शीतल जल (पियाऊ) का शुभारंभ किया गया है।
हुलास मल कोचर सरपंच लामता
 सुशील कोचर लामता (बालाघाट)
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment