हनुमान मंदिरों में सुबह से देर शाम तक गूंजी चौपाइयां, निकली शोभायात्रा – Ujjain

By
On:
Follow Us

 

उज्जैन : जगोटी हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर गांव के सभी हनुमान मंदिरों में सुबह से देर शाम तक हनुमान भक्तों का जमावड़ा रहा और पूजा अर्चना के साथ दिनभर राम भक्तों ने हनुमान चालीसा सुंदरकांड राम रक्षा स्त्रोत सुंदरकांड रामायण आदि की चौपाइयों का गुणगान किया गया तो वहीं दिन भर मंदिरों के घंटे घड़ियाल की ध्वनि भी गूंज मान रही हनुमान मंदिर में कहीं सुबह तो कहीं शाम को आरती की गई गांव के चार धाम मंदिर में विराजमान बाल हनुमान जी मंदिर पुजारी डॉ बजरंग दास बैरागी ने श्रंगार कर सुबह आरती की गई बावड़ी पर स्थित चेतन्य हनुमानजी का पुजारी राजेश शर्मा द्वारा मोतियों से सिंगार कर विशेष पूजा अर्चना की गई खेड़ा खजुरिया मार्ग पर स्थित दर्शन को प्रशन्न हनुमान मंदिर आनंद हनुमान मंदिर बड़ा कुआं आदि हनुमान मंदिरों में हनुमान भक्त और पुजारी द्वारा बड़े धूमधाम के साथ ढोल धमाका से आरती कर प्रसादी वितरण की गई हनुमान जन्मोत्सव के दौरान गांव में स्थित चेतन्य हनुमान मंदिर बावड़ी पर 2 दिन पहले ही तैयारियां पंडित राजेश शर्मा द्वारा शुरू की गई थी जहां पूर्णिमा के दिन हनुमान जी का आकर्षक रूप से सिंगार किया गया जो आकर्षक का केंद्र रहा वहीं शाम को चेतन्य हनुमान भक्त मंडल द्वारा गांव में डीजे ढोल के साथ श्री राम हनुमान भक्त की भव्य रूप से  शोभायात्रा निकाली गई जिसका  जगह-जगह पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा का ग्रामीणजन ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया इस दौरान आयोजन समिति द्वारा शोभायात्रा में पूरे गांव में महाप्रसाद का वितरण किया गया

इसी तरह बरखेड़ी बाजार ताजपुर माली खेड़ी मेलानिया खुरचेनिया महुडी बेलाखेडा महुडी आदि गांवों में भी हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर बड़े धूमधाम के साथ मनाते हुए अनेक प्रकार के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन हुए तथा खुरचेनिया प्रताप में स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर पर नगर भोज भंडारे का आयोजन हुआ है जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भोजन प्रसादी का लाभ लिया 

– दिलीप सेन जगोटी जिला उज्जैन, मो,9981025471

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment