हरसूद में कम्प्यूटर आपरेटर को ₹5000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया

By
On:
Follow Us

आवेदक – राहुल बोरासी निवासी वार्ड नंबर एक नया हरसूद जिला खंडवा 

आरोपी क्र.1-मिलन पटेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी,नगर परिषद नया हरसूद जिला खंडवा 

आरोपी क्र.2-अमित नामदेव (सहायक ग्रेड-3 ) 

आरोपी क्र.3-पीयूष तमखाने (कम्प्यूटर आपरेटर :मस्टर कर्मी )

खंडवा ( जनक्रांति न्यूज ) जावेद एलजी : विवरण  : आवेदक फर्म बोरासी कंस्ट्रक्शंस के नाम से परिषद में निविदा पर सिविल वर्क करता है ।उसके द्वारा वार्ड 6-7 में टीनशेड निर्माण एवं पेवर ब्लॉक लगाने के लगभग 4 लाख रुपये के कार्य कराए गए हैं  ।उक्त राशि के बिल पास करने के एवज़ में आरोपी-1 एवम् आरोपी-2 द्वारा 2.5% के मान से ₹10,000 रिश्वत की माँग की शिक़ायत सत्यापन पर सही पाये जाने पर जिसमें  ₹ 5000/- रिश्वत राशि अमित नामदेव  बाबू  को बिल पास करने से पहले तथा शेष राशि बाद में  देने   का  कहा गया था ,जिसके आधार पर आज  दिनांक  09.09.2023 को ट्रैप दल का गठन किया गया और नगर परिषद कार्यालय नया हरसूद में कम्प्यूटर आपरेटर पीयूष तमख़ाने को ₹5000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया ।रिश्वत राशि आरोपी अमित नामदेव द्वारा कम्प्यूटर आपरेटर अमित तमखाने को देने के लिए कहा गया था गया,तीनों के विरुद्ध धारा 7 भ्रा. नि. अधि.तथा 120 (B) IPC के तहत कार्यवाही अभी जारी है ।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment