हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद का पर्व, समाजजनों ने गले मिलकर दी मुबारकबाद – Eid 2023

By
On:
Follow Us


हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद का पर्व, समाजजनों ने गले मिलकर दी मुबारकबाद

अलीराजपुर: पवित्र रमज़ान पर्व की समाप्ति के पश्चात शनिवार को ईद-उल-फितर का पर्व मुस्लिम समाजजनो ने  पारंपरिक रूप से   हर्षोल्लास के साथ मनाया | इस दौरान मुस्लिम समाजजनों ने ईद की सामूहिक नमाज कब्रिस्तान स्थित ईदगाह मैदान पर अदा कर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी | इस अवसर पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजन उपस्थित थे |
जुलूस के रूप में पहुंचे ईदगाह मैदान
पवित्र रमजान माह के रोजे के बाद गत शुक्रवार को ईद का चांद दिखाई दिया | चांद दिखते ही मुस्लिम समाजजनों में खुशी की लहर दौड़ गई | शनिवार सुबह 08 बजे समाजजन स्थानीय जामा मस्जिद चौक पर जमा हुए और यहां से शहर काजी सैयद अफजल मियां, सैयद फरीद मियां, सैयद आरिफ मियां, सैयद हनीफ मियां, सैयद अशफ़ाक मियां, सैयद मोहसिन मियां एवं ओलमाओ के नेतृत्व में ईद का जुलूस प्रारंभ हुआ | जुलुस नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ ईदगाह मैदान पर पहुंचा | यहां पर ईद की सामूहिक नमाज जामा मस्जिद पेश ईमाम रियाजुल हसन बरकाती ने अदा करवाई | पश्चात ईमाम साहब ने ईद का खुतबा पढ़कर सुनाया | इस दौरान मुस्लिम समाजजनों ने देश एवं प्रदेश में सामाजिक सौहार्द, तरक्की, खुशहाली और अमन-चैन की विशेष रुप से दुआएं मांगी | नमाज के बाद मुस्लिम समाजजनों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की दिली मुबारकबाद पेश की | इधर पर्व के चलते जहां एक समाजजन पारंपारिक वेशभूषा में नजर आए वही दूसरी और नन्हे, मुन्ने बच्चे आकर्षक वेशभूषा में दिखाई दिए | वही समाज के वरिष्ठजनों ने छोटे-छोटे बच्चों को ईद के गिफ्ट बदले नगद राशि ईदी प्रदान की |  
दिनभर चला ईद मिलन समारोह
ईदगाह मैदान में नमाज के बाद ईद मिलन का कार्यक्रम चलता रहा | समाजजनो ने मेहमानों के सम्मान स्वरूप शीर खुरमा और सेवय्या पेशकर उनका स्वागत किया | पर्व के चलते क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने ईदगाह मैदान पहुंचकर शहर काजी अफजल मियां सहित समाजजनों को ईद पर्व की शुभकामनायें दी | इस दौरान विधायक पटेल ने बुजुर्गो और युवाओं के साथ सेल्फी भी ली |वही आदिवासी सामाजिक संगठन जयस के पदाधिकारियों ने मुस्लिम समाज के वरिष्ठजनों को ईद की शुभकामनायें देकर आपसी सौहार्द की कामनाए की | पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए थे | ईदगाह मैदान पर तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संखाराम सेंगर, एसडीओपी पुलिस श्रद्धा सोनकर, थाना प्रभारी शिवराम तरोले, यातायात प्रभारी सुभाष सतपाड़िया ने मुस्लिम समाजजनों को पर्व की बधाईयां दी | ईद का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न होने पर शहर काजी सैयद अफ़ज़ल मियां एवं प्रभारी शहर काजी सैयद हनीफ मियां ने कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह एवं नपा प्रशासन का आभार माना है |
मुस्तकीम मुगल अलिराजपुर
7974063831
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment