देश में शाह और तानाशाह की सरकार – अरूण यादव
हिटलरशाही कायम करने के लिए सरकार कर रही सरकारी एजेन्सियों का दुरूपयोग
सच्चाई को कभी झुकाया नहीं जा सकता
भोपाल: आज देश में हिटलरशाही कायम करने के लिए केन्द्र की सरकार शासकीय एजेन्सियों का भरपूर दुरूपयोग कर रही है । हमारे नेता श्री राहुल गांधी सच्चाई को सामने लाते हैं , उन्हें डराया और धमकाया जा रहा है । आज समूचा देश सच्चाई जान चुका है । श्री राहुल गांधी के खिलाफ सूरत कोर्ट में दायर केस इस बात का पुख्ता सबूत है ।
आज पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव ने मीडिया को दिये गये अपने बयान में कहा कि हमारे नेता श्री राहुल गांधी सत्य एवं अहिंसा के सिपाही है । सरकारी तंत्र के दबाव एवं असत्य के सामने झुकने वाले नहीं है । हम इन फासिस्ट ताकतों एवं अन्याय खिलाफ मजबूती से लड़ते रहेंगें । श्री यादव ने कहा कि आज देश में हिटलरशाही कायम करने के लिए शासकीय एजेन्सियों का दुरूप्योग कर विपक्ष के शीर्ष नेताओं पर दबाव बनाकर उन्हें डराया जा रहा है । हमारे नेता सदन में कोई बात रखना चाहते हैं तो उन्हें रखने नहीं दिया जाता और फिर भी कोशिश करते हैं तो सदन नहीं चलने दिया जाता । कोई व्यक्ति अगर सही बात भी रखना चाहता है तो उसके खिलाफ ईडी, सीबीआई जैसी संस्थाओं द्वारा कार्यवाई की जाती है । यह अन्याय अब ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है । देश की जनता आने वाले आम चुनावों में इनको सबक सिखाने वाली है ।









