हैंडपंप के आसपास फैली गंदगी से पीने का पानी दूषित, ग्रापं नहीं दे रही ध्यान

By
On:
Follow Us

धुलकोट (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया: बुरहानपुर जिले के धुलकोट क्षेत्र में ग्राम पंचायत दवाटिया के अंतर्गत आनेवाले ग्राम कमलखेडा में शासकीय प्राथमिक स्कूल के पास हैंडपंप की स्थिति अत्यंत दयनीय है सफाई के अभाव में हैंडपंप व प्राथमिक स्कूल के आसपास गंदगी का आलम बना हुआ है। जिसकी सफाई कराने जिम्मेदार है वह भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। देश में चल रही महामारी वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। वहीं गांव तिलावत में पिने के पानी के हैंडपंप के आसपास गंदगी फैलने से ग्रामीणों वासी  परेशान हैं इस तरफ ग्राम पंचायत भी ध्यान नहीं दे रही है। जिससे लोगों को दिक्कत हो रही है ग्रामीणों के पीने के पानी का मुख्य स्रोत हैंडपंप के आसपास कीचड़ व गंदगी फैली हुई है। जिसमें बदबु और मच्छर आसपास भिन्न भिन्न रहे हैं। ग्रामवासी हैंडपंप पर फैलीं हुईं गंदगी से मजबुर होकर पानी भर रहे है। ग्रामीणों द्वारा शासन को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन बुरहानपुर जिले के आला अधिकारी भी मौन है। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा उच्च स्तरीय कार्रवाई की मांग की है।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment