हॉस्पिटालिटी क्षेत्र में रोजगार के अवसर – मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा निःशुल्क डिप्लोमा कोर्सेस

By
On:
Follow Us

बुरहानपुर 7 अप्रैल, 2023,  म0प्र0 राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 12वी कक्षा उर्त्तीण छात्र-छात्राओं हेतु हॉस्पिटालिटी क्षेत्र अंतर्गत निःशुल्क रोजगारोन्मुखी 1 वर्ष  6 माह (01 वर्ष सैद्वांतिक एवं 06 माह प्रायोगिक प्रशिक्षण) डिप्लोमा कोर्सेस यथा – डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फ्रंट ऑफिस, डिप्लोमा इन फूड एण्ड बेवरेजेज एवं डिप्लोमा इन हाऊस कीपिंग के संचालन को प्रारंभ किया जाना हैं। प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य 12वी में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को हॉस्पिटालिटी प्रक्षेत्र की और आर्कषित करने एवं निःशुल्क विशेष प्रशिक्षण दिया जाकर उन्हें निगम की होटलों में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाना हैं। 
 कोसेर्स हेतु चयनित प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान प्रतिमाह राशि रूपये 2 हजार छात्रवृत्ति प्रदान की जावेगी। सफलता पूर्वक डिप्लोमा प्राप्त करने वाले छात्रों को म0प्र0 राज्य पर्यटन विकास निगम की ही ईकाईयों में संविदा/एजेन्सी के माध्यम से न्यूनतम रूपये 15 हजार प्रतिमाह की दर से न्यूनतम 3 वर्ष तक रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा। 
राज्य पर्यटन विकास निगम के पत्रानुसार कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग को उपरोक्त निःशुल्क रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। प्रशिक्षण का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि जरूरतमंद शिक्षित छात्र-छात्राओं को रोजगार उपलब्ध हो सकें।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment