कोटपूतली: जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. राजीव पचार के निर्देश पर जिले भर में पुलिस द्वारा अवैध खनन के विरूद्ध बड़े स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कोटपूतली एएसपी विधा प्रकाश के नेतृत्व में 03 सीओ सर्किल के डीएसपी, 09 थाना अधिकारियों व 90 से अधिक पुलिसकर्मियों के जाप्ते ने अवैध खनन, अवैध बजरी परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए शनिवार को एक एलएनटी मशीन सहित बजरी से भरा एक व एक खाली डम्फर जप्त किया। वहीं 10 ट्रैक्टर ट्रॉली बजरी से भरे हुए एवं 01 खाली ट्रैक्टर को जप्त किया। इसके अलावा रविवार को भी अवैध खनन के 03 प्रकरण पंजीबद्ध कर बजरी से भरे 03 ट्रैक्टर ट्रॉली को भी जप्त किया। पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों से कुल 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया गया है। सभी प्रकरण में अनुसंधान जारी है। कोटपूतली सीओ सर्किल की बात की जाये तो ग्राम टोरडा निवासी धोलाराम (45) पुत्र हनुमान गुर्जर, बजरंगपुरा (भाबरू) निवासी लीलाराम (45) पुत्र भैंरूराम गुर्जर, ग्राम बुचारा निवासी राकेश (25) पुत्र ग्यारसीलाल मीणा, मुण्डावर निवासी हंँसा (35) पुत्र रामस्वरूप मीणा, बानसूर निवासी मोहन लाल (28) पुत्र मनोहर लाल यादव, सरूण्ड के ग्राम किरतपुरा निवासी सत्यवीर (32) पुत्र रामजीलाल मेघवाल, खैरथल के हरसौली निवासी अनिल कुमार (33) पुत्र धर्मवीर, ग्राम भुरी भड़ाज बनाड़ी निवासी सुरेश (30) पुत्र धर्मपाल गुर्जर, ग्राम टोरडा गुजरान निवासी योगेश (25) पुत्र दुर्गा प्रसाद गुर्जर व बानसूर के रामपुर निवासी बलवंत (19) पुत्र दिलीप कुमार यादव को गिरफ्तार किया है।
– आशीष मित्तल कोटपुतली जयपुर 9929350280







