निमाड़ की बेटी श्रुति बिश्नोई पटेल ने मास्टर डिग्री (M.S.) अमेरिका से प्राप्त कर जिले का नाम देश में रोशन किया

By
On:
Follow Us

खंडवा। जिले की तहसील हरसूद (छनेरा) के ग्राम सोनखेड़ी का विश्नोई पटेल परिवार जहा खेती के मामले में काफी आगे है वही इस परिवार में एक और खूबी है। जहां पुरुषों के साथ महिला पहलवान अपने हुनर के माध्यम से निमाड़ का नाम देश-विदेश में रोशन कर रहे हैं । वही राष्ट्रीय स्तर की पढ़ाई में भी इस परिवार ने अपने कदम आगे बढ़ाएं। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि कृषक चेतराम पटेल बिश्नोई की पोती एवं उमेश पटेल बिश्नोई की पुत्री श्रुति बिश्नोई फॉल 2023 के लिए अमेरिका की प्रतिष्ठित रॉबर्ट एच. स्मिथ बिजनेस स्कूल, यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड कॉलेज पार्क, यू.एस.ए. से मास्टर ऑफ साइंस इन इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स मे डिग्री कोर्स करने जा रही है। श्रुति बिश्नोई वर्ष 2015-16 में भी अमेरिकन फील्ड सर्विस की तरफ से स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत 18 लाख की AFS KL & YES स्कॉलरशिप विजेता घोषित की गई थी, स्कॉलरशिप के तहत 11 वीं क्लास की पढ़ाई अमेरिका में इंडियाना प्रांत के फोर्ट वेन में कैरोल हाई स्कूल से प्राप्त की थी। श्रुति बिश्नोई का प्रोजेक्ट “द बेनियन टीचर” जिसमे वह प्रोजेक्ट लीडर थी को KL-YES एलुमिनि ग्रांड हेतु फंडिंग अमेरिकन काउंसिल की मध्यस्थता से यू.एस. डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट (ब्यूरो आफ एजुकेशनल एंड कल्चर अफेयर्स) द्वारा $3000 डॉलर (करीब 2 लाख 25 हजार) की फंडिंग प्रदान की गई, जिसके तहत अलग-अलग जगह 615 गरीब बच्चों को रिवर्स फंक्शन लिटरेसी के द्वारा उनके जीवन यापन के लिए बेसिक नॉलेज हेतु हिंदी पढ़ना / लिखना एवं गणित का ज्ञान देना मुख्य उद्देश्य था। पिछले वर्ष 2022 मे भी $1000 डॉलर की फंडिंग U.S. एंबेसी न्यू दिल्ली द्वारा दी गई थी। अमेरिकन काउंसिल फॉर इंटरनेशनल एजुकेशन अमेरिका द्वारा वर्ष दिसम्बर 2022 मे श्रुति को ग्रांड एडवाइजर नियुक्त किया गया था, श्रुति बिश्नोई को इसके अलावा कैली बिज़नस स्कूल इंडियाना यूनिवर्सिटी ब्लूमिंगटन, यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग, रोचेस्टर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी और रटगर्स-नेवार्क से भी एड्मिशन ऑफर आए है व 10 से 18 लाख तक की स्कॉलरशिप भी प्रदान की गई है। वर्ष 1989 में श्रुति के पिता उमेश पटेल बिश्नोई ने अमेरिका में वर्ल्ड कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत चुके हैं, श्रुति की मां अनिला बिश्नोई बेटी की इस उपलब्धि पर बेहद खुश है।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment