पानसेमल नगर के स्थानीय नाथ दरबार में जनसहयोग से बनाई गई श्री सिद्ध शिरोमणि बाबा मस्तनाथ गोशाला का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है।गोशाला में व्यवस्थाओं को संभाल रहे ललित मोरे ने बताया की गोशाला में CC TV केमरों से निगरानी रखी जा रही हे और समय समय पर गोशाला में पशु चिकित्सक द्वारा पशुओं की जांच भी करवाई जाती हैं।मनोज वाडिले ने बताया की गोशाला में स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखकर पंखे और कूलर लगाए गए हैं, नगर वासियों द्वारा समय समय पर चारे का दान दिया जा रहा हे दान दाताओं में त्रिशूल नाथजी, मदन मोरे ,जितेन चौधरी, नव दुर्गा स्टील,बालाजी टाइल्स, दीपक शितोले प्रेम पवार राजगढ़ वाले,आकाश देवीदास साटोटे, जितेन बंसीलाल मोरे,राहुल खेड़कर, मयूर सोनवाने, जगन बायखड़, योगेश मोरे, गोरख मोरे, अंबालाल, प्रफुल्ल चौधरी
संतोष मोरे, फकीरा मोरे सहित अन्य व्यक्तियों द्वारा सहयोग किया जाता रहा है।यदि शासन से आर्थिक सहायता प्राप्त होती है तो गोशाला को अधिक व्यवस्थाएं और सुविधाएं प्राप्त होगी।गोशाला का उद्घाटन केबिनेट मंत्री प्रेमसिंह सिंह पटेल और सांसद डॉ गजेंद्र सिंह पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया था।
– बड़वानी जनक्रांति न्यूज़ संदीप पाटिल






