धार: पीथमपुर सेक्टर नंबर 3 सागौर थाना अंतर्गत गरुड़िया मोहल्ला तालाब के पास सट्टा खूब जोरो शोरो से संचालित हो रहा है। जिसमे सुरेश शर्मा जो कि डाक्टर के नाम से प्रसिद्ध है, यह अपना सट्टा बड़े पैमाने पर एक टीन सेड में चला रहा है।
वही दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है। यह माफिया अपने राइटरओं के द्वारा सट्टा पर्ची लिखवाते है और इस पूरे धंधे को अपने आकाओं को दे देते है जिसे खाईवाल कहते है । उस दिए गए धंधे के एवज में इन स्टोरियो का कुछ परसेंट कमीशन होता है जो इन्हें मिल जाता है। ऐसी स्थिति पुलिस प्रशासन यदि कोई बड़ी कार्यवाही करती हैं तो मध्यप्रदेश में कई बड़े स्तर के बुकी भी पकड़े जा सकते हैं, जो प्रदेश में अपनी पैठ जमा कर बैठे हैं जो स्ट्टा संचालित करते हैं । हाल ही में नवागत जिला पुलिस अधीक्षक ने साफ शब्दों कहा था की पूरे जिले को हम अपराध मुक्त करेगे ऐसे में क्या धार जिले को स्टोरियों और शराब माफियाओं से छुटकारा मिल पाएगा ।
पीथमपुर से मयंक चौकसे की रिपोर्ट
Mo.8109286088





