पुलिसकर्मी की शर्मनाक करतूत : बीच सड़क पर युवती को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल हुआ तो गिरी गाज

By
On:
Follow Us

पुलिसकर्मी ने युवती को मारा थपड , S̲P̲ ने किया लाइन अटैच
रतलाम –  एक तरफ तो पुलिस देश भक्ति जन सेवा की दुहाई देती है तो वहीं दूरी तरफ मध्य प्रदेश पुलिस का एक शर्मनाक चेहरा सामने आया है। मामला सूबे के रतलाम जिले के अंतर्गत आने वाले जावरा के औधोगिक थाना इलाके का है, एक पुलिसकर्मी ने युवती के साथ बीच सड़क पर थप्पड़बाजी कर दी है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर भी खासा वायरल हो गया। वीडियो जावरा के औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित सरसी चौकी का बताया जा रहा है, जहां मार्ग पर बैरिकेडिंग कर पुलिस चेकिंग की जा रही थी।
जानकारी के अनुसार, चेकिंग के दौरान एक बुजुर्ग वहां से बाइक निकालने की बात पर अड़ गया और उसके साथ मौजूद युवती की पुलिसकर्मी से बहस बाजी हो गई। युवती अपने किसी परिचित का परिचय पुलिसकर्मी को देना चाह रही थी। इसी दौरान पुलिसकर्मी ने बिना सोचे समझे महिला पर हाथ उठाते हुए गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही थी, जिसमें पुलिसकर्मी द्वारा युवती को थप्पड़ मारने की घटना भी कैद हो गई। इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल होने लगा है। इस संदर्भ में रतलाम पुलिस अधीक्षक ने वीडियो देखने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मी अमित भावसार को लाइन अटैच कर दिया है।
रिपोर्ट – राहुल चौहान
जिला – रतलाम 
मो.9826931937

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment