दोनों की हुई मौत, मौके पर पहुंचे सीएसपी व कोलगवां पुलिस
रीवा (जनक्रांति न्यूज) बेटू तिवारी: सतना!! एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली है। प्रेमी युवक ने जहां पहले अपनी प्रेमिका को सीने में गोली मार दी, उसके बाद खुद भी फांसी पर झूल मौत को गले लगा लिया। घटना की जानकारी लगते ही नगर पुलिस अधीक्षक व कोलगवां पुलिस एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतकों की डेडबाडी को जिला अस्पताल की मचुरी में रखवा दिया गया है। शनिवार को दोनों का पीएम डाक्टरों की टीम द्वारा पुलिस की मौजूदगी में कराया जाएगा। मौके पर सुसाइट नोट व देशी कट्टा बरामद हुआ है और मृतिका की लाश के पास से मोबाइल फोन भी मिला जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। सीएसपी के अनुसार पूरे मामले की जांच की जा रही है। यह घटना कोलगवां थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर सतना की है।
मृतिका मेनिका सिंह को जिस युवक लवकुश सिंह पिता कमलेन्द्र सिंह उम्र 23 साल निवासी बगहाई थाना रामपुर बाघेलान ने गोली मारी है वाले युवक अनहोनी हो गई। युवक ने पहले मेनिका को गोली मारी, उसके बाद खुद भी फांसी पर झूल मौत को गले लगा लिया। यह मृतिका के जीजा का सगा छोटा भाई है। मृतक लवकुश के बारे में पुलिस सूत्र बताते हैं कि वह 5 भाइयों में चौथे नम्बर का भाई था। मृतिका की बड़ी बहन प्रिया की शादी मृतक के सबसे बड़े भाई धीरेन्द्र सिंह से तकरीबन 5 साल पहले हुए थी लिहाजा इस रिश्ते के चलते मरने – युवती आपस जीजा साली हैं और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था एवं दोनों वैवाहिक बंधन में बंधना चाह रहे थे लेकिन शुक्रवार को
मरने से पहले की थी भाई से बात
घटना के बाद कोलगवां पुलिस की मृतक लवकुश के परिजनों से कुछ चर्चाएं हुई। लिहाजा यह जानकारी सामने आई है कि लवकुश ने सुसाइट करने से पहले अपने तीसरे नम्बर के भाई रामसुमिरन सिंह से फोन में बात की थी और उसे यह बताया था कि वो दोनों लोग सुसाइट करने वाले हैं। क्योंकि उनकी शादी को परिजन स्वीकार नहीं कर रहे। हालांकि पुलिस सूत्र बताते हैं कि भाई रामसुमिरन ने फोन में ही वह कहा था कि कोई भी गलत कदम न उठाएं वह जल्द ही सतना पहुंच रहा है। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। भाई की सलाह मौत को नहीं टाल सकी और प्रेमी जोड़े ने मना करने के बावजूद मौत को ही चुना।
बीएड फाइनल इयर की छात्रा थी मृतका
मृतिका मेनिका सिंह पिता सुखेन्द्र सिंह उम्र 22 साल निवासी बिहटा थाना उचेहरा हाल निवास सिद्धार्थ नगर गली नं. 2 ज्ञानेन्द्र मिश्रा के घर में किराए से रहती थी। मृतिका के बारे में पुलिस सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है कि मेनिका बोनान्या कॉलेज में बीएड फाइनल इयर की छात्रा थी और पीएससी की तैयारी कर रही थी। कोलगवां थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर में वह किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी। शुक्रवार की रात मृतिका के कथित प्रेमी लवकुश सिंह द्वारा उसे सीने में देशी कट्टे से गोली मारी गई है जिससे घटना स्थल पर किराए के मकान में ही उसकी मौत हो गई।
*लेन-देन से लेकर पासवर्ड तक बताया
*रिश्ते में जीजा का भाई है मृतक
*हिमाचल प्रदेश में नौकरी करता था मृतक
मृतक लवकुश सिंह के बारे में पुलिस को यह जानकारी प्राप्त हुई है कि वो फरवरी माह में सतना अपने गांव बगहाई आया था। उसके परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम था। फरवरी में आने के बाद वह अपनी नौकरी पर वापस नहीं गया। हालांकि सूत्र यह बताते हैं कि पिछले दो दिन से मृतक सिद्धार्थ नगर में ही मैनिका के किराए के मकान पर रह रहा था। जबकि घर में हिमाचल वापस जाने की बात कहकर आया था।
मरने से पहले लिखे गए सुसाइट नोट में पैसों के लेन-देन से लेकर फोन पे, एटीएम का पासवर्ड तक का उल्लेख किया गया है। यह भी लिखा है कि हम दोनों परेशान हैं, सुसाइट नोट में मांग की है कि शरीर का अंतिम संस्कार न किया जाय बल्कि अध्ययन के लिए मेडिकल कॉलेज को दिया जाय।
बंद था दरवाजा, भाई ने बुलाई पुलिस
बताया जा रहा है कि मृतक के भाई रामसुमिरन फोन पर बात होने के तुरंत बाद कुछ लोगों के साथ सतना पहुंच गया। जहाँ मृतिका मेनिका सिंह रहती थी, उस घर में दाखिल हुआ लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था और कोई हलचल अंदर से नहीं आने पर उसने पुलिस की डायल 100 में फोन किया। घटना की जानकारी पुलिस को भी लगी लिहाजा मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोल अंदर दाखिल हुए तो मृतक लवकुश फंदे पर लटक रहा था जबकि मेनिका की लाश बेड पर मृत अवस्था में पड़ी मिली। मौके र कट्टा भी बेड में ही पड़ा था।
पुलिस ने जब्त किया सुसाइट नोट की डायरी
मरने से पहले दोनों ने एक डायरी में सुसाइट नोट बनाया है। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। हालांकि उस सुसाइट नोट के कुछ अंश सोशल मीडिया में भी वायरल हुए हैं। जिसमें यह उल्लेख है कि हम दोनों अपनी मौत के खुद ही जिम्मेदार हैं, परिजनों के लिए लिखा गया है कि उनकी मौत के बाद उन्हें माफ कर दिया जाय क्योंकि वो सबको छोड़कर जा रहे हैं। सुसाइट ट नोट में गोलू, लाल, दिलीप जैसे कई नाम का जिक्र है। सुसाइट नोट कई पन्नो पर है। जिसमें दो अलग-अलग हेण्डराइटिंग हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों ने अलग- अलग लिखा है। हालांकि पुलिस सुसाइट नोट को जब्त कर हेण्डराइटिंग की जांच कर रही है।






