मनावर (जनक्रांति न्यूज़) फिरोज़ खान आरके सिंघाना: धार जिले के मनावर तहसील में भारी बारिश के चलते मनावर की मान नदी का जलस्तर बड़ा कई घंटे से हो रही बारिश के चलते मान नदी उफान पर मान नदी के किनारे कुमार समाज के कामकाज चलते हैं जैसे ईद का व्यापार मान नदी के आसपास कई प्रजापतियों के ईट के काम नदी किनारे करते है एवम मान नदी में जल स्तर बढ़ने से मान नदी उफान पर आने से कहीं प्रजापतियों का हुआ लाखों का नुकसान जगदीश प्रजापत मनावर के द्वारा बताया गया हम प्रजापति समाज के लोगों का नदी किनारे ही कामकाज होता है मगर मान नदी का जलस्तर इतना अधिक बढ़ने पर हमारा लाखों रुपए का नुकसान हुआ है जैसे तुलसीराम प्रजापत की तकरीबन 200 ट्राली मिट्टी बह गई हजारों ईट बह गए इस तरह आकाश प्रजापत की मिट्टी भी साफ हो गई कुछ कोयला पड़ा हुआ था वह भी साफ हो गया जगदीश प्रजापत के यहां मिट्टी कोयला ईट का भट्टा कितनी ऊंचाई पर होने के बाद भी नदी के कोटर वेग ने नीचे से खोद दिया पारस प्रजापत का लाखों रुपए का नुकसान हुआ पारस प्रजापति की 100 ट्राली मिट्टी कोईला ईट नदी ने अपनी चपेट में ले ली और भी कुमात समाज के लोको का नुक्सान हुआ जैसे प्रकाश प्रजापत पवन प्रजापत आदि हमारा इतना भयंकर नुकसान हुआ है कृपया हमें शासन प्रशासन की तरफ से कुछ मदद दी जाए कुमार समाज आज परेशान है अतः प्रशासन हमारा सहयोग करें बस यही आशा करते हैं।
बारिश के चलते मनावर मान नदी ऊफान पर लाखों रुपए का नुकसान
Jankranti
MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com





