उमरिया: रेल दुर्घटना….. मुदरिया बिरसिंहपुर पाली… सोमनाथ गोंड पिता राम साह उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम मलमात्थर जिला उमरिया अपने रिश्तेदारों के यहां गमी में परिवार सहित ग्राम कुरावर थाना पाली आया हुआ था वहीं से पाली आने के लिए बंद पड़े फाटक से अपनी मोटरसाइकिल को रेलवे पटरी क्रॉस कराते समय पटरी में मोटरसाइकिल फस गई इसी दौरान ट्रेन आ गई और मोटरसाइकिल सहित घसीटते हुए ले गई साथ में उसकी पत्नी भी थी जो दूर खड़ी थी इसलिए बच गई और इसी दौरान सोमनाथ की मृत्यु हो गई यह घटना सुबह 10:10 की है।
– फैज मोहम्मद उमरिया रिपोर्टर 7566569797





