सतना दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा मझगवां में कृष्णा देवी वनवासी बालिका आवासीय विद्यालय के महर्षि बाल्मीकि परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत वीरांगना रानी दुर्गावती की 500 वीं जयंती के अवसर पर उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक श्री मोहन भागवत ने प्रतिमा का अनावरण कर प्रांगण में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीन दयाल शोध संस्थान के अध्यक्ष वीरेंद्र जीत सिंह ने की।इस मौके पर प्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, संस्कृति, पर्यटन और धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल, सांसद गणेश सिंह,आर के पटेल,खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जीतेन्द्र लटोरिया,संत भगतगिरि बच्चू जी महाराज, संगठन सचिव अभय महाजन, पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, महापौर योगेश ताम्रकार, जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा, अतुल जैन,बुद्धा मवासी , सहित डी आर आई के पदाधिकारी, कार्य कर्ता अन्य सामाजिक स्वयं सेवी संस्थाएं, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों के ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।आम सभा के पश्चात सभी अतिथियों ने आम जनों के साथ जमीन में बैठ कर आयोजित सहभोज में भोजन किया।
मझगवां में वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण
Jankranti
MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com





