कटनी: रंगनाथ थाना अन्तर्गत रामनिवास सिंह वार्ड में रात के अंधेरे में अपराधियों ने एक-एक करके कई बम फेंके जिसमें दो बम घटनास्थल पर ही फट गए मौके पर पुलिस ने घटनास्थल से जिंदा बम भी बरामद किए है । मामला रंगनाथ थाने के रामनिवास सिंह वार्ड में अराजक तत्वों के द्वारा एक घर पर बमबारी की गई है । जहां अपराधियों ने ताबड़तोड़ बम फेंका. बम फटने से इलाके में दहशत फैल गया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ .मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने जिंदा बमों को अपने कब्जे में लेकर जाँच करने में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक रात लगभग 2:52 मिनट कुछ सेकंड में बाइक सवार पांच-छह की संख्या में रहे अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है और लोग दहशत के साए में हैं. अपराधी बम फेंककर फरार हो गए थे . ऐसी आशंका जताई जा रही है कि दहशत फैलाने के उद्देश्य से ही अराजक तत्वों ने ये काम किया होगा । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस स्थानीय इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है और ये पता करने की कोशिश कर रही है कि अपराधियों ने किस मकसद से ताबड़तोड़ बम धमाके किए हैं।
– सौरभ श्रीवास्तव मोब नं. 9131308097 कटनी मध्य प्रदेश






