रीवा लोकायुक्त पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध धमाकेदार बड़ी कार्यवाई, रीवा यातायात थाना प्रभारी (सूबेदार) दिलीप तिवारी को 10,500 रुपये कि रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस रीवा ने किया गिरफ्तार
रीवा (जनक्रांति न्यूज ) रजनीश तिवारी: रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ कि टीम ने अभी अभी रीवा यातायात थाना प्रभारी (सूबेदार) दिलीप तिवारी को 10,500/ रुपये कि रिश्वत लेते हुए ट्रैप कर लिया है,
लोकायुक्त पुलिस ने यह धमाकेदार कार्यवाई अभी अभी सिविल लाइन थाने के पास मार्तण्ड़ स्कूल तिराहा पर की है, जिस कार्रवाई के दौरान एक पुलिस आरक्षक चालक अमित सिंह भी पकड़ा गया है,
फरियादी आवेदक नवल किशोर रजक /पिता गोमती प्रसाद रजक उम्र 35वर्ष , निवासी आदर्श नगर बरा रीवा जो कृषक है, दिलीप तिवारी (सूबेदार) थाना यातायात रीवा के विरुद्ध लोकायुक्त रीवा से शिकायत कि की वह •••
दिनांक 24.3.2023 को बोलेरो पिकअप में कूलर लोड करके सीधी मझोली जा रहा था, ढेकहा तिराहे पर चेकिंग के नाम पर गाड़ी पकड़ ली गई, तथा गाड़ी को छोड़ने के एवज में सूबेदार दिलीप तिवारी द्वारा 15,000 रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी।






