रीवा बाईपास अजगरहा बीहर पुल के पास करीब शाम 6 बजे मोटर साइकल से आ रहा युवक को ट्रक हाइवा ने गलत साइड से आकर जोरदार टक्कर मारी जिससे युवक की वही पर मौत हो गई सूचना पाते ही थाना विश्वविद्यालय पुलिस टीम पहुंची ट्रक को कुछ ही दूर में पकड़ लिया चालक भाग चुका था युवक के जेब से मिले कुछ कागजात के जरिए मोबाइल न. से घर में सूचना दी गई।
जानकारी के मुताबिक बताया गया की युवक अनीश गौतम पिता महेंद्र गौतम ग्राम खरहना थाना मनगवां रीवा का है, शव को संजय गांधी में रखवा दिया गया सूचना पाते ही परिजनों ने थाने पहुंच कर FIR करवाई
फरियादी महेन्द्र प्रसाद गौतम पिता राजभान गौतम उम्र 58 साल निवासी निवासी खरहना गंगेव थाना मनगवा जिला रीवा का अपने भाई सतेन्द्र मिश्रा के साथ उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 24.03.23 के 6.30 बजे शाम मेरे मोबाइल मे फोन द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक क्र UP70LT1845 का चालक तेजगति लापरवाही पूर्वक चलाकर आया और आपके लड़के अनीश गौतम के मोटर सायकल क्रमांक MP17MD9944 में टक्कर मार दी है जिससे उन्हें काफी चोटे आई है जिसको एसजीएमएच रीवा में भर्ती कराया गया है। तब मै अपने भाई सतेन्द्र मिश्रा और भतीजे सतीश मिश्रा के साथ एसजीएमएच रीवा पहुंचा तो देखा कि मेरा लड़का अचेत हालत में था। मेरे लड़के अनीश गौतम को डा0 साहब द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है। अपने लड़के अनीश गौतम के शव को एस0जी0एम0एच0 रीवा के शव ग्रह में रखवाकर रिपोर्ट करने आया हूँ कार्यवाही की जाये। फरियादी की रिपोर्ट पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 279,304-A ताहि का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
– संवाददाता रजनीश तिवारी






