घंसौर नगर घंसौर की प्रसिद्ध दुर्गा मढ़िया के जवारों का विसर्जन जुलूस श्री दुर्गा मढ़िया के संरक्षक प्रतिष्ठित अग्रवाल परिवार से राजा एवं पंकज अग्रवाल तथा समिति के सक्रिय सदस्यों की देखरेख में विगत शनिवार को दोपहर के लगभग 2 बजे अनेक प्रकार के धमालों बैंड बाजों डीजे और भारी आतिशबाजी के बीच निकाला गया जो नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ स्थानीय खेरमाई तथा काली मां के दरबार पहुंचा। जूलूस में दर्जनों मां के भक्तों ने मैया के खड़ग तलवार तथा बाना किसी ने जीभ में तो किसी ने अपने गालों के आर पार कर मैया पर श्रद्धा और आस्था का अटूट विश्वास जताया।
जवारे विसर्जन के जुलूस में हजारों की संख्या में नगर एवं क्षेत्र के लोग सम्मिलित हुए। लोगों द्वारा जगह जगह जुलूस का स्वागत किया गया। श्री दुर्गा मढ़िया समिति द्वारा दूरदराज के अखाड़ों को निमंत्रित किया गया जिसमें उक्त अखाड़ो के नौजवान लड़के लड़कियों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई जिसे लोगों ने खूब सराहा तथा विशाल वीर हनुमान जी महाराज और जंजीरों से बंधा हुआ विशाल भालू की चलित झांकियां जन आकर्षण का केंद्र बनी दर्जनों महिलाएं अपने सिर पर कलश खप्पर रखकर भाव विभोर होती हुईं नजर आईं तो वहीं जुलूस में स्थानीय अखाड़ा समिति के लोगों ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी जिसमें जगह-जगह लोहे से
निर्मित नुकीले कीलों पर युवकों को लिटाकर और पेट में धारदार तलवार रखकर उसके ऊपर लोहे के पाइप को रस्सियों के सहारे बांधकर खड़ा किया गया जिसके ऊपरी सिरे पर श्रीफल रखकर भाव विभोर होते हुए पंडा द्वारा लाठी के एक ही बार में चूर चूर कर दिए गये जिसे देखकर लोग अचंभित हुए और मैया के जोरदार जयकारे लगाए गए। इस दौरान घंसौर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था देखी गई जिसके चलते जुलूस में कहीं कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई।
– सिवनी, वतन ठाकुर घंसौर 8516977051





