रीवा ( जनक्रांति न्यूज) बेटू तिवारी: मऊगंज में सड़क हादसे में घायल बृजेश शर्मा बनपाडर का हाल जाने संजय गांधी अस्पताल पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम घटना बीते 1 दिन पहले की बताई गई जहा मऊगंज बायपास में एक ट्रक ने रोड किनारे बाइक सवार 2 लोगो को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी की आरबी शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई जो सीतापुर के निवासी है जो बीजेपी के नेता भी कहे जाते है वही बाइक में सवार दूसरे साथी बृजेश शर्मा को गंभीर चोटे आए है जिनको संजय गांधी हॉस्पिटल के आईसीसीयू वार्ड में इलाज चल रहा जिनसे मिलने आज विधानसभा अध्यक्ष मिलने पहुंच और अस्पताल प्रबंधन को देख रेख सहित इलाज की जानकारी ली और डॉक्टर को हर संभव प्रयास और सही ट्रीटमेंट करने की बात कही गई वही अध्यक्ष महोदय अस्पताल में बंद पड़ी लिफ्ट पर भड़क गए और अस्पताल की मनमानी का पोल भी खुल गया खुद विधानसभा अध्यक्ष को सीढ़ी के माध्यम से जाना पड़ा जिसपर विधान सभा द्वारा तत्काल लिफ्ट चालू करने को कहा गया और अलग से 2 DC हॉस्पिटल तत्काल लगाने की बात कही जिससे कुछ देर बाद लिफ्ट को चालू किया गया






