1 अप्रैल को भोपाल आएंगे प्रधानमंत्री मोदी “वंदे भारत” रेल का करेंगे उद्घाटन
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️
सुरक्षा व्यवस्था पर मुख्यमंत्री ने बैठक कर दिए दिशा निर्देश
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️
प्रधानमंंत्री जी के 1 अप्रैल को भोपाल आगमन की तैयारियों के संबंध में मुख्यमंत्री ने निवास कार्यालय समत्व भवन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को प्रातः भोपाल विमानतल पर पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर से लाल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे, जहां से वे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार जाकर भारतीय सेना की कमांडर कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर बाद रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के लिए प्रारंभ हो रही नवीन वंदे भारत ट्रेन को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। भोपाल के नागरिक प्रधानमंत्री मोदी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से रानी कमलापति स्टेशन जाने के यात्रा मार्ग में शिवाजी नगर में उपस्थित होकर उनका अभिवादन और स्वागत करेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के संदर्भ में रानी कमलापति स्टेशन पर आवश्यक स्वच्छता और सौंदर्यीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रधानमंत्री की भोपाल प्रवास अवधि में आवश्यक सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं संबंधी निर्देश भी दिए गए।
रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
8109253156
भोपाल
मध्यप्रदेश






