11 अप्रैल ओडिशा के प्रमुख खबरें
१.ओडिशा में डाक विभाग की नकली सार्टिफिकेट मामले में होगी सीबीआई जांच ।
२.ओडिशा में नकली सार्टिफिकेट का केंद्र बलांगीर अधिक शाखा की हो रही जांच।
३.राज्य में नकली सार्टिफिकेट के आधार पर नियुक्त शिक्षकों की होगी जांच।
४.राज्य में कोरोना के पांव पसारने पर प्रशासन हुआ सक्रिय,शुरु हुई २ दिवसीय मोक ड्रिल
५.पश्चिम ओडिशा विकास परिषद को मिलेंगे ३२५ करोड़ ।
६.आज पुरी में रथयात्रा को लेकर हुई प्रथम बैठक ।
७.राज्य में बिना लाइफ जैकेट के देशी नाव नहीं चल सकेगी।
८.बिना रजिस्ट्रेशन के राज्य में चल रहे हजारों पेथोलेब , राज्य सरकार चुप।
९.राज्य सरकार देगी ५ वर्षों के लिए कृषि पैदावार संघों को ३१३ करोड़ ।
१०.राज्य में गर्मी ने रफ्तार पकड़ ली है, कई शहरों में ४० डिग्री सेल्सियस पार ।
दीपक रंजन पाणिग्रही
ओडिशा संवाददाता