31 दिसम्बर को ब्रम्हलीन संत श्री झबरसिंह महाराज(दादागुरु जी) कि पुण्यस्मरण दिवस मनाया जायेगा

By
On:
Follow Us

 

झिरन्या (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया झिरन्या में मा जगदम्बा के अनन्य भक्त निमाड़ के प्रशिद्ध ॐ शक्ति सेवा धाम आश्रम मारुंगड़ के परम पूज्य संत श्री विष्णु जी बापू के सानिध्य मे ब्रम्हलीन संत श्री झबरसिंह जी महाराज दादाजी गुरूजी जी के पुण्य स्मरण दिवस पर भव्य भजन संध्या एवं सत्संग का आयोजन किया जा रहा हैँ जिसमे खरगोन, बड़वानी के कलाकारो द्वारा भजनो कि प्रस्तुति दी जाएगी एएवं पूज्य संत श्री विष्णुजी बापू कि वाणी से मधुर सत्संग का रस पान किया जाएगा

आश्रम परिवार के सुभाष नायक व रोहित नायक ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी साल के अंतिम दिवस मे भव्य भजन संध्या का एम सत्संग का आयोजन किया जाता ही जिसमे राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात एवं अनेक प्रांतो से भक्तगण मारुंगड़ आश्रम मे आकर पूज्य विष्णुजी बापू के दर्शन कर उपदेशो का पालन करते हैँ और भजनो का श्रवण करते हैँ ता कि पूज्य बापूजी प्रतिवर्ष ये आयोजन करते है ताकि साल के अंतिम दिवस पर लोग व्यसानो से दूर होकर भगवान् कि भक्ति मे सलग्न रहे

इस आयोजन को लेकर आश्रम परिवार के ममराज पंवार,सुनील नायक,माधव नायक, वाशु नायक, बबलू नायक आदि ने भक्तो से अधिक से अधिक संध्या मे पधार कर भजनो का आनंद ले एवं कार्यक्रम को सफल बनाये सभी से आग्रह किया

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment