धुलकोट (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया धुलकोट क्षेत्र में डाक्टर सर्वप्पली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के रुप में ग्राम परतकुंडिया शासकीय स्कूल में शिक्षको और छात्रों ने शिक्षक दिवस मनाया गया है. जिसमे जयदेव गवांडे सर ने अपनी बात रखते हुई, बोले की शिक्षक के बिना हमारा जीवन अधूरा होता है, हमारे टीचर हमें एक बेहतर भविष्य के लिए तैयार करते हैं और हमें एक अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित करते हैं. शिक्षक छात्रों के रोल मॉडल होते हैं जो अपने छात्रों का हर पल हर क्षण जीवन बेहतर बनाते है जिसमे शिक्षक दिवस में उपस्थित, शांतिलाल रावत सर, अनिल बामनिया, काशीराम मोर, वालसिंह सस्तिया सर, सीमा सिरसम मैडम , अब्दुल रहमान सर सूरजमल रावत,उमाशंकर उयके आदि,उपस्तित रहे।
5 सितंबर ग्राम परतकुंडिया शासकीय स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com