5000₹ की रिश्वत लेते लोकायुक्त के शिकंजे में एएसआई

By
On:
Follow Us


● लोकायुक्त के शिकंजे में एएसआई 5000 की रिश्वत लेते ट्रैप
● मऊगंज में पदस्थ था एएसआई रीवा लोकायुक्त की कारवाही 
◆ ट्रेपकर्ता अधिकारी इंस्पेक्टर जिया उल हक 
◆ ट्रेप दल के सदस्य – निरिक्षक जिया उल हक, DSP परिहार सहित 12 सदस्यीय टीम
जानकारी के अनुसार जिले के मऊगंज थाने में सहायक उप निरीक्षक के पद में पदस्थ आरोपी राजकुमार पाठक के द्वारा रेवा शुक्ला निवासी ग्राम रकरी, जो पेशे से कृषक हैं से अपराध पंजीबद्ध करने के एवज में पांच हजार की रूपए की मांग की गई थी। 
जिसके बाद शिकायतकर्ता ने लोकायुक्त रीवा कार्यालय में मामले की शिकायत की जांच में जानकारी सही पाए जाने के बाद लोकायुक्त की टीम ट्रेप की कार्यवाही में जुट गई। शुक्रवार को जैसे ही शिकायककर्ता रेवा शुक्ला के द्वारा आरोपी को रिश्वत की राशि दी गई लोकायुक्त पुलिस ने तत्काल उसे रंगे हाथों ट्रेप कर लिया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। ट्रेपकर्ता अधिकारी के रूप में इंस्पेटर जिया उलहक के साथ लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम मौजूद रही।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment