मनोज बागले को पी.एच.डी. अवार्ड

By
On:
Follow Us

शासकीय महाविद्यालय धुलकोट में क्रीड़ा अधिकारी के पद पर पदस्थ श्री मनोज बागले को कलिंगा विश्वविद्यालय, रायपुर से फिजिकल एजुकेशन विषय- “वॉलीबॉल खिलाड़ियों के प्रदर्शन के विश्लेषण का एक अध्ययन” पर पी.एच.डी. की उपाधि अवार्ड हुई!
उक्त शोध कार्य उन्होंने डॉ. अतुल शुक्ला के मार्गदर्शन में पूर्ण किया, इस शोध कार्य में डॉ. सुनिल बागले का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ!
श्री बागले ने यह उपलब्धि अपने माता-पिता को समर्पित करते हुए खेल शिक्षा के क्षेत्र में अनवरत सेवा देने का संकल्प भी लिया!


मनोज बागले की उपलब्धि पर शासकीय महाविद्यालय धुलकोट के प्राचार्य नरेंद्र सिंह चौहान, डॉ कृष्णा मोरे, सीमा सोनी, डॉ.महिमा वाजपेई, अजय बामने, संगीता सोलंकी, डॉ. मशाहिद खान एवं समस्त स्टॉफ ने हर्ष व्यक्त किया तथा शुभकामनाएं दी!

धुलकोट।। संवाददाता दिलीप बामनिया

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment