8 अप्रैल ओडिशा के प्रमुख समाचार – Jankranti News

By
On:
Follow Us

१-झारसुगुडा उपचुनाव के प्रचार प्रसार में बीजेडी सबसे आगे देखने को मिली।
२ – ओडिशा में होगा जापानी निवेश, लोगों को मिल सकता है रोजगार।
३- भाजपा नवीन के जापान दौरे पर उठाया सवाल , ५ घंटे कार्यक्रम के लिए ७ दिन का दौरा क्यों?फिजूल खर्ची पर उठा प्रश्न।
४- दक्षिण ओडिशा में अभी से पीने के पानी का संकट देखने को मिला।
५-केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सावधान कराया।
६- केंद्रापडा में निर्माणाधीन ब्रिज ध्वस्त, ३ इंजीनियर  हुए सस्पेंड।
७- जूनागढ -नवरंगपुर ११६ किलोमीटर नये रेलपथ को मिली मंजूरी।
८- दुर्घटना रोकने केलिए जगह जगह हो रहे है चेकिंग।
९- करोना का बढ़ता प्रकोप को देखते हुए मास्क का इस्तेमाल और भीड़ भाड़ में न जाने की अपील।
१०-मौसम विभाग के सूचना आज और कल तटीय तथा दक्षिणी जिलों में तेज हवा  ४०-५० किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार से चलेगी , बरसात होने की भी संभावना है।
दीपक रंजन पाणिग्रही
ओडिशा संवाददाता
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment