9फरवरी को कटनी मे निकलेगी जालपा मॉ के आस्था की चुनरी यात्रा नौ दिवसीय देवी पुराण 10 से

By
On:
Follow Us


कटनी/मॉ जालपा की ऐतिहासिक आस्था की चुनरी यात्रा का साक्षी पुनः बनेगा कटनी, इस वर्ष भी चुनरी यात्रा आगामी 19 फरवरी को निकाली जावेगी तथा 18 फरवरी को मातारानी जालपा सहित 64 योगनियों का अभिषेक पूजन होगा। इस वर्ष दस फरवरी से जालपा मंदिर प्रांगण में देवी पुराण का भी आयोजन किया जा रहा है जो अयोध्याधाम के श्री मधुसुदन जी के द्वारा अपनी सुमधुर वाणी से प्रस्तुत की जावेगी 

जालपा माई भगत समाज, जालपा मंदिर विकास समिति सहित महिला मंडल की आयोजित बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी देते हुए समिति सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष मॉ जालपा का 18 वॉ वार्षिकोत्सव तथा 64 योगिनी स्थापना का 11 वॉ वर्ष है। इस वर्ष का आयोजन अयोध्याधाम के श्री मधुसुदन जी के सानिध्य में सम्पन्न होगा। 10 फरवरी को कलश यात्रा के साथ ही जगत जननी, सर्वव्यापी, सर्व शक्तिमान देवी जी की आराधना, गुण, शक्ति के दर्शन, का देवी पुराण के द्वारा अपनी सुमधुर वाणी से अयोध्याधाम से पधार रहे पूज्य श्री मधुसुदन जी के मुखारबिन्द से प्रस्तुत किया जावेगा जिसकी पुर्णाहुति 19 फरवरी को होगी। 18 फरवरी को प्रातः 10 बजे से जालपा मंदिर प्रांगण में मॉ जालपा सहित 64 योगिनी का पूजन अभिषेक आयोजित होगा।  19 फरवरी को सायंकाल 5 बजे से मेन रोड़ स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से 111 मीटर लंबी चुनरी की यात्रा मॉ जालपा को अर्पित करने हेतु प्रारंभ होगी जो सुभाष चौक, कपड़ा बाजार, झंडा बाजार, सुक्खन चौक, शेर चौक, आजाद चौक, चांडक चौक होते हुये जालपा मंदिर पहुॅचेगी जहॉ मॉ को चुनरी अर्पित करने के उपरांत महा आरती एवं प्रसाद वितरण होगा। इस वर्ष चुनरी यात्रा मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालु जन रंगोली सजाकर कलश व दीप प्रज्जवलित कर चुनरी का पूजन करेंगे तथा चुनरी यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा कर करेंगे। चुनरी यात्रा में बजरंग बाल रामायण समाज द्वारा भजन-कीर्तन का प्रस्तुतीकरण किया जावेगा तथा आकर्षक पालकी में मातारानी विराजित होगी। इसके अलावा देवी की झांकी भी आकर्षण का केन्द्र रहेगी ।  20 फरवरी दिन मंगलवार को मंदिर प्रांगण में कन्याभोज व विशाल भंडारे का आयोजन होगा। 

उक्त आयोजन हेतु गत दिवस बैठक राजू अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, लालजी पंडा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे ंसमिति के प्रेम प्रकाश दीक्षित, जमुना बिचपुरिया, लल्लू सोनी, गोपाल सिंघानियां, विपुल कोटक, पंकज निगम, राजेश खंडेलवाल, अखिलेश पुरवार, मनीष सेकसरिया, सोमित गोयनका, विकास पंडा, रितेष पंडा, अखिलेष बरसैंयां, प्रकाष कचेर, मूलचंद त्रिपाठी, श्याम ताम्रकार, चंदन सोनी, आनंद बर्मन महिला मंडल की श्रीमति मंजू तोलासरिया, लीला सेकसंरिया, शालिनी सोनी, सुनीता स्वर्णकार, अलका सरावगी, नीलू पुरवार, माही तिवारी, रिया खंपरिया, मंजू स्वामी, मंजू शर्मा, स्वेता पाठक, सुनीता खंडेलवाल, नीरा गोयनका, रितु बजाज, संतोषी बडगैंयां, कामना बडगैंयां, सोनाली निषाद, विनीता अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने कटनी नगर के श्रद्धालु भक्तजनो से निवेदन किया  है कि मॉ जालपा के देवी पुराण, अभिषेक पूजन, चुनरी यात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें। 

रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव 

जिला कटनी मध्य प्रदेश

एमपी जनक्रांति न्यूज़ 

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment